आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में दांपत्य जीवन से संबंधित भी कई बातों का जिक्र किया है. आइए जानें आचार्य चाणक्य के अनुसार वो कौन से बातें हैं जो पति और पत्नी के रिश्ते में कभी नहीं आनी चाहिए.
आचार्य चाणक्य एक महान कूटनीतिज्ञ थे। उन्होंने नीति शास्त्र की रचना की। नीति शास्त्र में लगभग सभी विद्याओं से संबंधित बातों का उल्लेख किया गया है। इन बातों का पालन करने से व्यक्ति जीवन में सफल हो सकता है। ये दिशानिर्देश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने पहले थे।
जीवन में सफलता पाने के लिए इन दिशानिर्देशों का भी पालन करें। आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई बातों का भी जिक्र किया है। आचार्य चाणक्य के अनुसार स्त्री-पुरुष के रिश्ते में कुछ ऐसी बातें होती हैं जिन्हें बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।